लुधियाना, डीटीआई न्यूज़। बेटे की शादी कर चुकी 45 वर्षीय महिला को दिल्ली में रहने वाले 28 वर्षीय कुंवारे युवक से इश्क हो गया। प्यार में वह इस कदर दीवानी हो गई कि घर-परिवार को छोड़कर लाखों की नगदी, जेवर व अन्य कीमती सामान समेट कर युवक के पास दिल्ली जा पहुंची। अब थाना दुगरी पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। महिला भी वहीं से मिल गई है। आरोपित दिल्ली के करावल नगर स्थित शिव विहार फेज दो की गली नंबर चार में रहने वाला सुनील कुमार है।

एएसआइ बलबीर सिंह के मुताबिक भाई हिम्मत सिंह नगर में रहने वाले एक ग्लाडा अधिकारी ने उन्हें शिकायत दी कि उसकी 45 वर्षीय पत्नी 30 मार्च की दोपहर घर में यह बोल कर गई थी कि वह किसी के घर धार्मिक समागम में जा रही है, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। सीसीटीवी की फुटेज चेक करने पर पता चला कि वह सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर पीबी10एफएफ-1672) में कहीं गई है। कार में उसने अपना सामान भी रखा हुआ है।

बलबीर सिंह ने बताया कि जब महिला के फेसबुक अकाउंट को खोलकर उसके मैसेंजर को चेक किया गया तो उसमें हुई चैटिंग और महिला की काल डिटेल चेक करने पर पता चला कि वो लगातार दिल्ली में रहने वाले सुनील कुमार के संपर्क में थी। छानबीन के दौरान यह भी पता चल गया कि वो उसी के पास गई है। इसके आधार पर शनिवार देर रात दिल्ली में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला भी वहीं से मिल गई है और पुलिस ने नगदी ओर जेवर भी बरामद कर लिए हैं।
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति ग्लाडा में अधिकारी हैं। उसका शादीशुदा बेटा कनाडा में है, जबकि उसकी 23 साल की बेटी यहां उनके साथ ही रहकर पढ़ाई कर रही है। पिछले काफी लंबे समय से उसकी अपने पति के साथ तकरार चल रही थी। करीब एक साल पहले वह एक वाट्सएप ग्रुप के जरिेये युवक के संपर्क में आई थी और फिर बातें होने लगीं। इसी बीच, वे एक-दूसरे के करीब आ गए। 30 मार्च को वह अपने घर से 20 तोले सोने के जेवर, ढाई लाख रुपये, कपड़े व दो फोन डाल टैक्सी करके दिल्ली चली गई।

By DTI