हरिद्वार,हर्षिता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त के विशेष दिशा-निर्देश पर बुधवार को प्रदेश के चार जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की. ऐसे में हरिद्वार में उपयुक्त के निर्देशन में चार स्थानों पर बड़ी इकाइयों में छापेमारी को अंजाम दिया गया. छापेमारी में तीन इकाइयां ऑयल निर्माताओं की हैं, जबकि एक इकाई मसाले बनाने का काम करती हैं. अब सवाल यह भी उठता है कि और भी खाद्य पदार्थों की कई दुकाने है क्या विभाग उन पर भी कार्रवाई करेगा


इकाइयों में गड़बड़ी पाए जाने पर जहां 350 लीटर तेल को मौके पर नष्ट कर दिया गया. वहीं, खराब तेल के आठ सैंपल लेकर इन्हें नोटिस जारी किया गया. इसके अलावा मसाला बनाने वाली कंपनी से मसालों के दो सैंपल लेकर नोटिस भी दिया गया है. विभाग की अचानक हुई इस कारवाई से तीनों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है.जानकारी के मुताबिक, बीते काफी समय से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि पूरे प्रदेश में खाद्य तेल व मसालों में जमकर मिलावट की जा रही है. इस सूचना के आधार पर गुरुवार को प्रदेश के चार जिलों में विभाग की विशेष टीमों ने एक साथ छापेमारी अंजाम दिया

By DTI