उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का सफेद होना भी लाजिमी है. कई बार कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए उन्हें डाई करना होता है. कुछ लोग शैंपू से लेकर साबुन तक सब प्राकृतिक इस्तेमाल करते हैं तो फिर बाल काले करने के लिए भला केमिकल युक्त पदार्थों का इस्तेमाल क्यों करें. अगर आप भी प्राकृतिक तरीके से सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो ये घरेलु उपाय आपके लिए ही हैं. रसोई की वह चीज जो बालों को काला करने में सबसे ज्यादा असरदार है वह है चायपत्ती. आइए जानें कि बालों को किस तरह चायपत्ती से काला किया जाता है.
चायपत्ती से सफेद बालों को काला करना |


सफेद बालों को काला करने के लिए काली चायपत्ती को गर्म पानी में उबाल लें. आप तकरीबन 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती ले सकते हैं. चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें. अब इसे सिर पर लगाएं और 35-40 मिनट रखने के बाद बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें. आपको बालों पर काला रंग चढ़ता नजर आएगा.
चायपत्ती के असर को थोड़ा और बढ़ाने के लिए 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी डालकर उसे एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट उबालें. इसे अपने बालों पर आधा घंटे रखने के बाद सिर धो लें. इससे आपके बालों पर और गहरा काला रंग चढ़ेगा.

By DTI