नई दिल्ली:डीटी आई न्यूज़। दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी के काैशिक एनक्लेव में युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली. युवती की हत्या उसकी ही सहेली के पति अमन सिंह बिष्ट ने की थी. आराेपी ने हत्या का कारण जाे बताया, उससे मानवता शर्मसार हाे गयी. आराेपी ने बताया कि उसने पत्नी की सहेली से यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. फिर शव के साथ सेक्स किया।
अमन सिंह बिष्ट अपनी पत्नी के साथ पिछले करीब डेढ़ साल से कौशिक एनक्लेव में रह रहा था. वह मूलरूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक अमन की पत्नी काम पर गयी हुई थी, तभी अमन पत्नी की सहेली को घर ले आया. अमन ने अपनी पत्नी की सहेली को कहा कि वह पत्नी के लिए साड़ी खरीदना चाहता है. उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर अमन ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 24 वर्षीय युवती की हत्या करने के बाद अमन ने उसके शव के साथ सेक्स किया और मौके से फरार हो गया.

उत्तरी जिला पुलिस के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस ने अमन सिंह बिष्ट को रविवार को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में अमन ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे. वह वैवाहिक जीवन से संतुष्ट नहीं था. साथ ही सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के साथ-साथ ड्रग्स भी लेता था .पीड़िता की हत्या उसने हवस को पूरा करने के इरादे से ही की थी.

By DTI