लक्सर: डीटी आई न्यूज़।हरिद्वार जिले के लक्सर में महिला से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने अपने पति पर कुकर्म और देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला ने पति और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 2022 में उसका निकाह कुन्हारी गांव में हुआ था. निकाह के बाद ही ससुराल वाले उस पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे थे. इसके लिए उनसे परेशान भी किया जाता था. इसी बीच उसने एक बेटी को जन्म भी दिया.


महिला का आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले उसे और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. पति ने भी उत्पीड़न करने लिए महिला के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसके देवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ समय पहले ही महिला गर्भवती हुई थी. इसके बाद ससुराल वालों को इस रहम नहीं आया और उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया.
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विवाहिता के पति, ससुर, सास, दो देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

By DTI