हरिद्वार,गगन नामदेव। मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से एक वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संस्कृत स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों के स्वास्थ्य की जांच की।
नि:शुल्क शिविर में आम स्वास्थ्य जांच जैसे आंख,दांत, नाक, कान ,गला,वजन, ई. सी. जी. हृदय जांच, रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच व कोविड बचाव पर भी परामर्श दिए।
साथ ही स्वस्थ जीवन शैली, उचित खान पान के बारे में डाइट न्यूट्रीशनिस्ट ने भी परामर्श दिए।
इस अवसर पर डॉक्टर के. के.करौली, सीनियर मेडिकल सुप्रीटेंडेंट व सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल हेल्थ केयर ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए व समय समय पर उनकी टीम स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती रहती हैं।
संस्कृति स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता रोहित दीवान ने स्वास्थ्य टीम का स्वागत कर आभार जताया
संस्कृति स्कूल की निर्देशक श्रीमती दिव्या पंजवानी ने कहा कि विद्यार्थियों व अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे उत्साहपूर्वक अभिभावकों, और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर शिक्षिकाए किरण, सिमरन, कामिनी, सोनू, शेफाली,आदि उपस्थित रहे।