हरिद्वार:डीटी आई न्यूज़। धर्मनगरी हरिद्वार में साल में करीब 9 माह यात्रियों की भरमार रहती है. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती है. वैसे वैसे सड़कों पर ऑटो, ई-रिक्शा और विक्रम भी बढ़ जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर जगह जगह जाम स्थानीय लोगों के साथ यात्री भी जाम में फंसे नजर आते हैं. लोगों की इस समस्या के लिए एक बार फिर पुलिस ने शहर के प्रमुख देवपुरा चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक जाने के लिए वनवे व्यवस्था लागू कर दी है. इस व्यवस्था के जहां स्थानीय लोग खुश हैं. तो वहीं टेंपो चालक इस नई व्यवस्था के बार रूट लंबा होने के कारण नाराज हैं.


अब क्या रहेगा रूट: यात्रियों को ढोने वाले ऑटो, ई-रिक्शा व टेंपो चालकों को अपने वाहन देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक ले जाने की अनुमति दी गई है. इस तिराहे से वाहन वापस नहीं लौट सकेंगे. अब वाहनों को गुजरावाला चौक, चंडी चौक, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक होते हुए देवपुरा चौक से वापस जाएंगे.जगह-जगह लगाई बैरिकेडिंग: वन-वे व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के लिए जगह-जगह पुलिस को तो तैनात कर ही दिया गया है. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. पुलिस ने नए नियमों का पालन न करने वालों के चालान भी शुरू किए हैं सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है की शहर में वाहनों का दबाव काफी अधिक है, जिस कारण वन-वे व्यवस्था की गई है. अब देवपुरा से पोस्ट ऑफिस तिराहे की तरफ से जाने एवं गुजरावाल भवन होते हुए चंडीघाट शंकराचार्य चौक होते हुए देवपुरा चौक से घूमकर वापस जाएंगे.

By DTI