जालंधर डीटी आई न्यूज़। के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पिछले 2 महीने से ठेके पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को नहीं मिली अभी तक सैलरी परिवारों का गुजारा हो रहा है मुश्किल सैलरी विभाग पीटीयू के उच्च अधिकारी नहीं सुन रहे इन कर्मचारियों की बात ( ब्यूरो) किसी ना किसी मामले को लेकर आए दिनों आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी चर्चा का विषय बनी रहती है और इस बार जो मामला सामने आया है वह ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी को लेकर है आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला मे आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती हुए कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिल रही इन काम करने वाले कर्मचारियों में क्लर्क ऑफिस स्टाफ से लेकर टेक्निकल एवं सिक्योरिटी, सफाई कर्मचारी आते हैं ।
दिसंबर की सैलरी फरवरी के आखिरी दिनों में आई थी और अब उसके बाद जनवरी और फरवरी की सैलरी का कोई अता पता नहीं सैलरी ना आने के कारण वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के अपने परिवारों का पालन पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है लगभग 400 से लेकर 500 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नौकरियां कर रहे हैं पर मौजूदा हालातों में इस स्टाफ को पिछले 2 महीनों से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । सैलरी ना आने के कारण वही इस बारे में एसआईएस जालंधर कंपनी के प्रभारी नरोत्तम शर्मा से संपर्क करके मामला जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया और वही इस बारे में जब हमने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त रखते हुए कहा कि जब भी हम अपनी तनख्वाह विभाग के पीटीयू के उच्च अधिकारियों से बात करते हैं तो उच्च अधिकारियों द्वारा हमारी बात को सुना नहीं जाता यहां तक कि हमें नौकरी से निकालने की दबी आवाज में बात कही जाती है वही देखा जाए तो पीटीयू में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा कई बार रोजगार मेले करवाए गए हैं पर वही वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से रोजगार छीनने की बात होती है वहीं कर्मचारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार द्वारा हमारी बात अवश्य सुनी गई थी और तब भी उन्होंने पीटीयू के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए थे और कहा था कि इन की सैलरी आने की एक तिथि को नियमित किया जाए पर पीटीयू के उच्च अधिकार द्वारा रजिस्टार की बात तक को नहीं सुना गया वही इस वक्त यूनिवर्सिटी के मौजूदा रजिस्टार कम एडीसी जालंधर जसप्रीत सिंह है जोकि पीटीयू रजिस्टर की पोस्ट पर यूनिवर्सिटी का कार्य भी देख रहे हैं