हरिद्वार हर्षिता । अभियान के अंतर्गत दिनांक 9 मार्च 2022 , को रेनूकूट आश्रम पहुँचने पर आश्रम के सचिव आदरणीय श्री राकेश कुमार त्रिपाठी ने अगवानी की तथा रेनूकूट आश्रम पहुँचने पर श्री आई• डी•शास्त्री जी ने स्वामी मनीषानन्द गिरि जी को रूद्रासमाला पहनाकर स्वागत किया ।
सांयकाल 7 बजे सामुहिक रूप से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया , लगभग पचास परिवारों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया।

इस अवसर पर स्वामी मनीषानंद गिरि जी महाराज और श्री शिवपूजन जी ने श्री आई•डी•शास्त्री के द्वारा गुरूभाई-बहनों के बीच आकर संपर्क अभियान की सराहना किया। श्री मनीषा नंद जी महाराज और श्री शिवपूजन जी के साथ श्री इंद्र दत्त शास्त्री जी ने यहां अधिष्ठित श्री पारदेश्वर महादेव की पूजा आराधना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया और लोगों को संबोधित किया। गुरुदेव भगवान के लिए बन रहे समाधि निर्माण के संबंध में सभी को जानकारी दी और लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया उन्होंने कहा हरिद्वार मैं अभी भी गुरुदेव पहले की तरह विराजमान है और वहां पहुंचकर आप उनकी उपस्थिति का अनुभव करें। जिन भक्तजनों ने समाधि मन्दिर के लिये सहयोग उन्हें धन्यवाद दिया ।

प्रार्थना सभा में सभी की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी । कुछ प्रमुख भक्तजनों में श्री मनोज कुमार मिश्रा जी ,श्री कमल पवार जी ,श्री विजय शंकर उपाध्याय जी ,श्रीमती सीमा मिश्रा, श्री हीरालाल सिंह जी, श्री विनय सिंह जी श्रीमती सरस्वती पांडे जी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।श्री शास्त्री जी के जनसंपर्क अभियान की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कार्य के लिए अपनी तरफ से यथाशक्ति सहयोग का आश्वासन दिया ।
प्रार्थना सभा का संचालन श्री राकेश त्रिपाठी सचिव समन्वय परिवार ने की।
भारतमाता मन्दिर
हरिद्वार

By DTI