हरिद्वार हर्षिता। बेरोजगारी कहो या नशे की लत जिससे पैसों की पूर्ति करने के लिए समाज विरोधी तत्व तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं साइबर ठग रोज किसी ना किसी तरीके से लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाते रहते हैं आज हरिद्वार के कस्बा बहादराबाद में एक युवक से मोबाइल फोन पर बैंक की जानकारी लेकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक सिडकुल की एक कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
राजू सैनी पुत्र ऋषिपाल सैनी, निवासी पीठ बाजार गली नंबर दो बहादराबाद को एक व्यक्ति के साथ लेन-देन करना था। इसी बीच एक फोन कॉल आया। जिसमें गूगल अकाउंट की जानकारी देना बताया। एक बार तो राजू ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। दूसरी बार राजू ने गुमराह होकर पूरी जानकारी दे दी। देखते ही देखते गूगल पे से चार ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये उड़ गए। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।