ऋषिकेश,डीटी आई न्यूज़ ।ऋषिकेश में सोमवार को हरिद्वार हाईवे पर 72 सीढ़ी घाट के सामने तीन आश्रमों के अवैध कब्जों को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने आखिरकार ध्वस्त कर दिया। विभागीय जेसीबी के गरजने से कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते कब्जाधारी कार्रवाई का विरोध नहीं कर सके।
सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के सहायक अभियंता एसएस रावत, अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह, विकास परमार, राजस्व उपनिरीक्षक सुधीर सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली देवेश्वर प्रसाद काला पुलिस फोर्स के साथ हाईवे पर 72 सीढ़ी घाट के सामने पहुंचे। राजस्व टीम ने यहां तीन आश्रमों के हाईवे पर हुए कब्जों पर निशान लगाया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। एक आश्रम के मेन गेट का एक हिस्सा टूटने पर हड़कंप की स्थिति मच गई।
कुछ लोग अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध करने आगे आए, लेकिन पुलिस फोर्स के चलते उनका विरोध दब गया। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की जेसीबी अवैध कब्जों पर जमकर गरजी। अपर सहायक अभियंता सीपी सिंह ने बताया कि हरिद्वार हाईवे पर ज्ञानानंद आश्रम का 6 फुट और 3 फुट, एकांत कुटी का 6 फुट और एक अन्य मंदिर की संपत्ति जिसमें 4 और 5 फुट अवैध कब्जा था, उसे ध्वस्त किया गया है। मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है। हाईकोर्ट ने करीब दो साल पहले हाईवे पर हुए अतिक्रमण के सफाए को संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे।