देहरदूंन,डीटी आई न्यूज़।त्काल प्रभाव से डॉ निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के दिए निर्देश।
प्रकरण की जांच हेतु कमेटी बनाने के भी दिए निर्देश।
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जी से मुख्यमंत्री आवास में मिलकर प्रकरण से कराया था अवगत।
डॉ निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव के आवास पर सचिव की पत्नी को देखने के लिए भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान सचिव की पत्नी ने चिकित्सक के साथ अभद्रता की। डॉक्टर की बस इतनी खता थी कि वह अपनी गाड़ी से bp इंस्ट्रूमेंट लाना भूल गयी थी। इस पर डॉ उनियाल वहां से तत्काल लौट आयी। dr निधि को इस दौरान माफी मांगने के लिए कहा गया जिसे उन्होंने इनकार कर दिया।