देहरादून डीटीआई न्यूज़।यूं तो हर मुख्यमंत्री का अपने काम करने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन जनता से संवाद कायम रखना और उनकी परेशानी को समझने की सूजबुझ हर किसी मुख्यमंत्री में नहीं होती. लेकिन जिनमें होती है उनकी सोच धरातल ओर दिखने लगती है. सीएम तीरथ सिंह रावत भी इन दिनों कुछ अलग तेवर में ही नजर आ रहे हैं. जहां एक और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आम जनता के साथ मेल मुलाकात कर अपनी सादगी का परिचय दे रहे हैं वही प्रदेश के अफसरशाही के पेंच कसने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अच्छे से आते हैं. यही कारण है कि उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को कैंप ऑफिस में ना बैठने के बजाय अपने दफ्तर पर ही बैठने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह निर्देश इसलिए जारी किए हैं ताकि आगंतुक आम जनता को कष्ट न हो. आम जनता की जिलाधिकारी तक आसानी से पहुंच सके. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिलाधिकारी रोजाना दो घंटे जनता से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और तुरंत निस्तारित करेंगे. इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये साथ ही सभी जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय सुनिश्चित करें. नियमित रूप से अपने जिलों के विधायकगणो से बैठक कर यथासंभव जनसमस्याओ का समाधान करेंगे और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.

By DTI