हरिद्वार डीटीआई न्यूज़। बैसाखी स्नान पर्व के चलते 13 और 14 अप्रैल को हाईवे पर सुबह से ही भारी वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। यातायात पुलिस ने मंगलवार शाम को स्नान पर्व के मद्देनजर यातायात प्लान जारी कर दिया है। यातायात पुलिस के अनुसार दिल्ली की तरफ से आने वाले यात्री वाहन खड्डा पार्किंग, रोड़ीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग और पंतद्वीप पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
पार्किंग फुल होने की दशा में चमगादड़ टापू पर वाहन पार्क कराए जाएंगे। रोड़ीबेलवाला-चंडीचौक पर दबाव बढ़ने पर यातायात को शंकराचार्य चौक से डायवर्ट कर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मैदान में पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहन 4.2 पुल से होते हुए नीलधारा, गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे।

देहरादून-ऋषिकेश से आने वाले वाहन दूधाधारी चौक से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पहुंचेंगे। मोतीचूर पार्किंग के फुल होने पर पुराना एआरटीओ चौक के पास पावनधाम पार्किंग और सर्वानंद घाट पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। यदि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर यातायात का अधिक दबाव होता है तब यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, बुढ़ीमाता मंदिर, श्रीयंत्र पुलिया होते हुए दक्षद्वीप पार्किंग-बैरागी कैंप में पार्क कराने की प्लानिंग की गई है।

By DTI