हरिद्वार हर्षिता। हरिद्वार कुंभ स्नान को लेकर इस समय बड़ी खबर आ रही है बताते चलें कि समय पर स्नान ना करवाने के चलते बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत काफी सख्त नाराज हो गए हैं और सभी महाराज सड़क पर ही कड़कती धूप में धरने पर बैठ गए जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और भारी संख्या में प्रशासन का अमला संतो को मनाने में जुटा हुआ है समाचार भेजे जाने तक अभी तक संत धरने पर बैठे हुए हैं
नाराज संतों का कहना है कि उनके तय समय के अनुसार उनका शाही स्नान नहीं करवाया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हैं और सड़कों पर बैठ गए हैं

By DTI