हरिद्वार डीटीआई न्यूज़।भेल हरिद्वार की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 यूनियनों द्वारा आज साँय 3:00 बजे सी.एफ.एफ.पी गेट पर दिनाँक 21.04.2022 को दोपहर 12 बजे से होने वाली ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग में पिछले दो वर्षों के पी. पी. एवं बोनस का भुगतान कराने तथा यूनियन के मान्यता के चुनाव की तिथि घोषित कराने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें भेल के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया तथा भेल प्रबंधन के खिलाफ़ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

यूनियन के अध्यक्ष श्री रामयश सिंह ने कहा कि भेल प्रबन्धन ने भेल मजदूरों को वित्तीय वर्ष 2019-2020 एवं 2020-2021 के लिए पी. पी. एवं बोनस को पिछले दो साल से नहीं दिया है।भेल प्रबंधन दोनों वर्षों के पी. पी. बोनस का भुगतान एक मई को करें। तथा यूनियन के चुनाव को भी 6 वर्ष के लगभग हो गया है इसलिए भेल प्रबंधन यूनियन के चुनाव की तिथि की घोषणा 21.04.2022 की मीटिंग में करें। अन्यथा यूनियन भेल प्रबंधन के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करने के लिए स्वतंत्र होगी।

विकास सिंह ने कहा की भेल हरिद्वार प्रबंधन की मिलीभगत से अप्रैल 2022 से संविदा श्रमिकों के नए संविदाकार कोर सिक्योरिटी कम्पनी को जो ठेका हुआ है वह श्रमिकों से अनावश्यक पपत्रों पर हस्ताक्षर करा रहे हैं। जैसे त्यागपत्र, वेतन, पीएफ, ग्रेजुएटी, छुट्टी नकदीकरण, आदि जोकि लेबर एक्ट एवं भारत के संविधान का खुला उल्लंघन है। भेल प्रबंधन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। तथा भेल टाउनशिप में पिछले पांच-छ: महीनों से चोरी की वारदात हो रही है तथा प्लांट से बाहर रखे हुए जरनेटर में भी खुलेआम चोरियां हो रही हैं। परंतु भेल प्रबंधन कोई कठोर कार्यवाही नहीं कर रहा है। भेल प्रबंधन बिल्कुल मौन है। हम मांग करते हैं की इन चोरियों के ऊपर जल्द से जल्द एक जांच कमेटी बनाई जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
रवि कश्यप ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से सामुदायिक केंद्र के चुनाव नहीं हुए हैं जोकि लोकतंत्र के खिलाफ है। इसलिए प्रबंधन जल्द से जल्द सामुदायिक केंद्र के चुनाव को कराएं।


अमित गोगना ने कहा कि भेल हरिद्वार द्वारा पांचवें फेस की लॉटरी निकाले हुए 17 वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है। पर अभी तक किसी को प्लॉट का आवंटन नहीं हुआ है। हम भेल प्रबंधन से मांग करते हैं की पाचवें फेस में नए कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द प्लाट आवंटन किए जाएं।


जयशंकर ने कहा कि भेल प्रबंधन जिन कर्मचारियों से रविवार के दिन ड्यूटी पर बुला कर कार्य करा रहे हैं उन कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान होना चाहिए।


प्रदर्शन में रवि कश्यप, बी. जी. शुक्ला, अशोक सिंह, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय,ऋषिपाल कश्यप ,इश्मपाल, संदीप जोशी मोहित ,नवीन , अरविन्द मावी, आदेश कुमार, चरणसिंह,रत्नेश भारती, जयपाल तोमर,अजय कुमार,दिलीप कुमार दास ,अरविंद रावत, बीरेंद्र नेगी,कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, इस्तकार, अनवर, इंद्रजीत भंडारी, कमलेश राय, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रभान आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

By DTI