हरिद्वार: डीटी आई न्यूज़।आगामी 30 मई, 2022 को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के सफल सम्पादनार्थ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस की ब्रीफिंग शनिवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 15 जोन तथा 39 सेक्टर में बांटा गया है।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की शासन स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों सहित जहां पर भी जिस तरह के संसाधनों की आवश्यकता होगी, वे उपलब्ध करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि चारधाम की वजह से सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के दिन काफी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभानायें हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे अस्पतालों में जीवन रक्षक दवायें, एम्बुलेंस तथा अन्य अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं का मौका-मुआयना करते हुये सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने रोड़ी बेलवाला, पन्तदीप तथा बैरागी कैम्प में खोया-पाया केन्द्र तथा पूछताछ केन्द्र खोलने को कहा ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने ब्रीफिंग में कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आपकी ड्यूटी लगी है, उस स्थान पर आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी, उसका जायजा पहले से ही ले लें तथा उसी अनुसार अपनी व्यवस्थायें पूरी रखें। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा होम वर्क होता है, कार्य का संचालन भी उतनी ही अच्छी तरह होता है। उन्होंने कहा कि आपके मस्तिष्क में पार्किंग की व्यवस्था सहित डायवर्जन पैटर्न क्लीयर होना चाहिये तथा यह आवश्यक है कि आप पहले से ही रास्ते की पूरी जानकारी रखें। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क है तथा परिस्थितियों के अनुसार अपने विवेक व अनुभव से जहां पर जैसा निर्णय लेना है, उस अनुसार निर्णय लीजिये। उन्होंने कहा कि सतर्क रहते हुये सुरक्षा व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।


ब्रीफिंग में एस0पी0 सिटी तथा एस0पी0 ट्रैफिक ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर तैयार की गयी योजना एवं व्यवस्थाओं आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। https://divyatimesindia.in/news/7834

By DTI