ऑनलाइन एप के जरिए लोन लेना केबल कारोबारी महिला को भारी पड़ गया। महिला ने लोन की पूरी किश्त भी चुका दी। आरोप है कि लोने देने वाले फोन कर अतिरिक्त रकम मांग रहे हैं। उन्होंने नहीं चुकाई तो उनकी अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेजी गईं। वहीं उनके नंबर इस तरह के मैसेज भेजे जैसे वैश्या का धंधा करने वाली हो। परेशान महिला ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।


केबल करोबारी महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि समय-समय पर जरूरत होने पर उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल लोन एप के जरिए लोन लिया। लोन की किश्तें भी उन्होंने समय पर जमा कर दीं। आरोप है कि लोन देने वाले अब उनसे अतिरिक्त रकम जमा करने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि उनकी फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाया गया। इसके बाद उनके परिचितों और रिश्तेदारों को भेज दी। वहीं महिला के परिचित और सह कर्मचारियों को उनके बारे में अश्लील बाते करते कॉल की जा रही हैं। वहीं महिला को वैश्या आदि होने के संदेश भेजे जा रहे हैं। रायपुर थानाध्यक्ष मोनमोहन नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

By DTI