हरिद्वार हर्षिता । हरिद्वार महाकुंभ के दौरान करोंना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है कई संत करोना संक्रमित हो चुके हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही थी कि कुंभ मेले की बाकी अवधि को कम किया जा सकता है लेकिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार में कुंभ मेला बेरोकटोक जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुईं कि मुख्यमंत्री ने संतों से कुंभ मेला समय से पहले समाप्त करने में सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऐसी खबरों का खंडन किया है और इन्हें कोरी अफवाह करार दिया है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि कुंभ मेले का आयोजन समय से पहले रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं।
देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हरिद्वार जिले में हो रहे कुंभ मेले में बड़ी संख्या में जुट रही भीड़ को लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल होने लगी कि प्रदेश सरकार आधिकारिक रूप से कुंभ मेला समाप्त कर सकती है। दरअसल, कुंभ मेले में तीन प्रमुख शाही स्नान संपन्न हो चुके हैं। इस माह के आखिरी हफ्ते में 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान रह गया है। बुधवार को हुए शाही स्नान में पिछले शाही से स्नान से काफी कम भीड़ जुटी। अब सरकार के सामने बस आखिरी शाही स्नान को संपन्न कराने की चुनौती है। 

By DTI