हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़। भेल हरिद्वार में 23 जून 2022 हुए यूनियन के मान्यताओं के चुनाव हुए हेवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन ने पिछले 60 साल से मान्यता में होते हुए इस वर्ष भी 380 वोट पाकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया। जिससे हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन रानीपुर हरिद्वार के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश से अपनी जीत का अपने यूनियन कार्यालय 161 टाइप 3 सेक्टर वन में जश्न धूमधाम से मनाया।

जिसमे यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष श्री रामयश सिंह जी एवं महामंत्री श्री विकास सिंह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि यूनियन पिछले 60 साल से मजदूर हित मे काम एवं संघर्ष करती आ रही है।इसके कारण भेल हरिद्वार के मजदूरों ने तीसरा स्थान पर जीत दिलाई है।

इसके लिए सभी भेल के मजदूरों को धन्यवाद देते है। सभी को बधाई देते हुए मिष्ठान का वितरण करवाया तथा अपने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि हमने हमेशा मजदूर हितों के लिए कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे।

विजय जश्न्न में सम्मिलित होने वाले मुख्य व्यक्तियों में श्री रवि कश्यप, जितेश सिंह, अर्जुन सिंह, अशोक कुमार सिंह, , सत्येंद्र प्रताप, मनोज मांझी, बलवीर सिंह रावत, अरविंद कुमार, पी के वशिष्ठ,नवीन कुमार, पंकज जेनर, रविन्द्र गिल, सुरेंद्र गुप्ता, धर्मेश गुप्ता, कामता प्रसाद, देवेन्द्र यादव, बबलू गोड, कमलेश राय, धनंजय यादव, हरिहर प्रसाद,दीपक रॉय,इंद्र जीत यादव, प्रेम शंकर ठाकुर, अनुग्रह पांडे, हरीश साहू, अरविंद मावी, प्रहलाद चौहान, संदीप जोशी, वीरेंद्र सिंह भदोरिया, राजीव पाल, राजीव चौधरी, अनिल यादव, आशीष कुमार, मनोज राय, कुलदीप, सहित सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।
(विकास सिंह)
मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री
हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन

By DTI