जशपुर-डीटी आई न्यूज़। कई शिक्षकों द्वारा शराब पीने के बाद स्कूल में हंगामा करने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन क्या आपने किसी महिला शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल में सोते हुए देखा है? ऐसा ही एक मामला जशपुर के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है. मामला शासकीय प्राथमिक विद्यालय टिकैतगंज का है, जहां गुरुवार सुबह 11 बजे बीईओ मजू सिद्दीकी निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने देखा कि बच्चे कक्षा में बैठे हैं और सहायक शिक्षक जगपति भगत उनकी कुर्सी पर बेहोश पड़े हैं।

शिक्षिका को नशे में देखकर बीईओ ने एडिशनल एसपी को बुलाकर महिला पुलिस को बुला लिया। छत्तीसगढ़ के किसी स्कूल में किसी महिला शिक्षिका द्वारा शराब पीने का शायद यह पहला मामला है। स्कूल में कुल 54 बच्चे पढ़ते हैं। महिला शिक्षिका जगपति भगत सभी विषयों को पढ़ाती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।


बीईओ मज़ू सिद्दीकी ने कहा, “मैं नियमित जांच के लिए स्कूल गया था। मैंने देखा कि शिक्षक कुर्सी पर बेहोश पड़ा है। पहले तो मुझे लगा कि वह बीमार है। मैंने बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। बच्चों की प्रतिक्रिया सुनकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि शराब पीने के कारण शिक्षिका बेहोश हो गई थी.
बीईओ ने जशपुर की एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिक्षिका का मेडिकल चेकअप कराने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी को भेजने का अनुरोध किया. उन्होंने तुरंत दो महिला पुलिसकर्मियों को स्कूल भेजा। महिला शिक्षिका को पुलिस वैन में जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि महिला शिक्षिका ने शराब पी थी।

By DTI