नई दिल्ली, एजेंसी।नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले महीने ED ने कांग्रेस पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी से पूछताछ की थी. सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देश भर में धरना दिया था. इससे पहले राहुल गांधी से भी ईडी ने पांच दिनों तक पूछताछ की थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को दिल्ली में यंग इंडिया के कार्यालय को सील कर दिया. साथ ही ईडी ने निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के लिए बिना परिसर न खोला जाए.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी की 2 अगस्त को हुई छापेमारी में सबूतों को इकट्ठा नहीं किया जा सका था, इसलिए सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए यंग इंडिया के दफ्तार को अस्थायी रूप से सील किया गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हेराल्ड के कार्यालय के सभी हिस्से खुले रहेंगे.

कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर और AICC मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें कुछ इनपुट्स मिले हैं कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर या लुटियंस दिल्ली इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ा पर्दशन हो सकता है इसलिए ऐतिहातन फोर्स तैनात की गई।

2 अगस्त को ईडी ने 12 ठिकानों पर मारे थे छापे

ईडी ने मंगलवार को सोनिया गांधी – राहुल गांधी की कंपनी यंग इंडिया के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े दिल्ली और कोलकाता समेत देशभर के 12 ठिकानों पर छापा मारा. उसने दिल्ली स्थित बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस में भी छानबीन की थी.
जानकारी सामने आई कि ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर छानबीन की. यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड हाउस पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन भी किया.

सच की आवाज पुलिसिया पहरों से नहीं डरेगी

यंग इंडिया का ऑफिस सील करने के बाद कांग्रेस ट्वीट किया, ” सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से. गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से. नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है लेकिन महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल तो फिर भी पूछे जाएंगे.

कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई बैठक

वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं की शाम सात बजे एक बैठक बुला ली है. बैठक में शामिल होने के लिए खड़गे, चिदंबरम, प्रमोद तिवारी समेत कई बड़े नेता पहुंच गए हैं.

By DTI