दिल्ली डीटीआई न्यूज़।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन इधर जैसे ही मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की, शराब और गुटखे की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई।

लोगों को आशंका है कि यह लॉकडाउन आगे भी बढ़ाया जा सकता है, इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में शराब और नशे की चीजें खरीद कर रख रहे हैं। खाद्य पदार्थों की खरीद के लिए भी किराना की दुकानों पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।  
शराब, बियर और गुटखे की कीमतों में भी दोगुने से तीन गुने तक की बढ़ोतरी होने की शिकायतें आई हैं। कई जगहों पर जो गुटखा पांच रुपये में एक पाउच मिल रहा था, फुटकर दुकानदारों ने उसके लिए 10 रुपये वसूलना शुरू कर दिया है। इसी प्रकार जिस बियर की कीमत 70 से 100 रुपये के बीच है, उसे डेढ़ सौ से 200 रुपये तक में बेचा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने 12 बजे लॉकडाउन की घोषणा की है, इसके एक घंटे के अंदर ही ज्यादातर छोटी दुकानों पर गुटखे और तंबाकू उत्पाद लगभग खत्म हो चुके

By DTI