रुड़की/हरिद्वार:हर्षिता। विनय विशाल हॉस्पिटल में लगाया गया हड्डियों का कैंप । जहां एक और आम आदमी को अपना इलाज कराना महंगे अस्पतालों में भारी पड़ रहा है, और पर्चा बनवाने के लिए भी भारी फीस देनी पड़ती है। वहीं पर विनय विशाल हॉस्पिटल के द्वारा मरीजो के लिए समय-समय पर निशुल्क कैंप के आयोजन किए जाते हैं जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलती है।
वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिनके घुटनों में दर्द की शिकायत है अर्थराइटिस हुआ है हिप की समस्या है जो भी दर्द ऑर्थोपेडिक की समस्या से संबंधित हैं हर तरीके का मरीज हमारे यहां कैंप के आयोजन में आते हैं जिनका हमारे द्वारा निशुल्क इलाज किया जाता है और निशुल्क परामर्श भी दिया जाता है ।
हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर और सर्जरी की समस्याओं को लेकर हम मरीजों का इलाज करते हैं डॉ आशीष पांडे ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी हमारे यहां इलाज होता है। उन्होंने बताया कि सुबह से अभी तक हमारे द्वारा 40मरीजो का चेकअप हम कर चुके हैं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे द्वारा समय-समय पर विनय विशाल हॉस्पिटल में मरीजों के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता है।