रामनगर कैफ खान।नैनीताल में एक बहुत ही दु:खद घटना सामने आई है। जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद पहले बेटी, फिर मां और बाद में बेटे की भी मौत हो गई। तीन दिन में एक हंसते—खेलते परिवार के तीन सदस्य हमेशा के लिए सो गये हैं।

घटनाक्रम के अनुसार यहां नगर के प्रतिष्ठित चीना हाउस में नंदी साह 94 वर्ष पत्नी स्व. गजेंद्र साह ‘गगन सेठ’, उनकी बेटी चीमा साह और बेटा सज्जन साह तीनों अचानक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये। बहन—भाई को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती करा दिया गया, जबकि वृद्धा मां घर पर ही आइसोलेटेट हो गई।

गुरूवार की रात को लगभग 12 बजे सुशीला तिवारी में नंदी साह की बेटी चीमा की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला नंदी साह को कोई सदमा न लगे अतएव यह बात उनसे छिपायी गई। इसके बावजूद उसी दिन वृद्धा नंदी साह ने भी दम तोड़ दिया।

जिसके बाद कोविड गाइडलाइंस के तहत नंदी साह का नैनीताल और उनकी बेटी चीमा का राजपुर घाट हल्द्वानी में अंतिम संस्कार किया गया। अब परिवार में कोरोना से जंग लड़ रहे स्व. नंदी साह के बेटे सज्ज्न साह से उनकी मां व बहन की मौत की बात छुपाई गई।

फिर शनिवार दोपहर सज्जन साह का भी स्वास्थ्य अचानक खराब हुआ और उन्होंने भी अपनी बहन की तरह सुशीला तिवारी में दम तोड़ दिया। कोरोना ने इस पूरे परिवार की खुशियों को लील लिया है। यह क्षेत्र का एक संपन्न परिवार था। परिवार के साथ घटि यह हृदयविदारक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

By DTI