हरिद्वार,हर्षिता,आज सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया इसी दौरान हरिद्वार कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि
अपने वादों से मुकर जाना भारतीय जनता पार्टी कि हमेशा से आदत है महंगाई कम करने का वादा उन्हीं वादों में से एक है जिससे भारतीय जनता पार्टी मुकर गई जिसका नतीजा यह रहा पेट्रोल और डीजल की कीमतो में लगातार वृद्धि हो रही है 2014 से पहले जब पेट्रोल लगभग ₹60 और डीजल लगभग ₹50 प्रति लीटर के दाम पर बिकता था तब इन्हीं भाजपा के नेताओं को महंगाई लगती थी देश में मगर आज मोदी सरकार ने इनकी कीमत दोगुनी कर दी है तब इन्हें महंगाई दिखाई नहीं देती है 2014 से पहले जो एलपीजी सिलेंडर ₹414 की कीमत पर बिका करता था वह आज लगभग ₹900 में बिक रहा है और सोचने की बात तो यह है हमारे देश की वह गरीब जनता जो सरकारी राशन पर अपना जीवन यापन कर रही है वह उस सरसो के तेल को कैसे खरीदेगी जो कभी ₹70 प्रति लीटर मिलता था लेकिन आज ₹200 प्रति लीटर मिल रहा है ।

अन्य सब्जियों के साथ साथ घी आटा दाल मसाले सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में हो रही वृद्धि ने इस वैश्विक महामारी के दौर में आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है आज ग्रह जीवन बचाने के लिए भी संघर्ष करने को मजबूर हैं और भाजपा सरकार से मेरी यही अपील है कि जनता का शोषण करना बंद करें और जनता को महंगाई से राहत दे

By DTI