हरिद्वार,हर्षिता।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने आज देहरादून स्थित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर हरिद्वार की धर्मशालाओ और आश्रमों के बिजली,पानी सीवर और ग्रह कर आदि माफ करने की मांग की ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया बताया हरिद्वार में लगभग 500 धर्मशालाएं और 1000 आश्रम है
हरिद्वार की धर्मशाला और आश्रमों की स्थिति पिछले 2 वर्ष से बहुत दयनीय है लॉक डाउन के कारण यात्रियों के अभाव में बिजली और पानी के बिल जमा कराना असंभव हो गया है कर्मचारियों की तनखा भी नहीं निकल पा रही है जिस कारण हरिद्वार की धर्मशालाओं का अस्तित्व संकट में है इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया!!
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता संजीव भी उपस्थित रहे