हरिद्वार,हर्षिता।हिंदी कश्मीरी संगम एवं सदविचार परिवार अहमदाबाद श्री पी के लहरी जी तथा सिद्धार्थ मानकीवाला के सौजन्य से पूरे गुजरात की लावारिस अस्थियां 5 हजार हिंदी कश्मीरी संगम की अध्यक्ष डा बीना बुदकी ने 5 हजार लावारिस अस्थियां मुंबई से भी लाई ।इस बार कोरोना की अस्थियां बहुत ज्यादा होने के कारण 16 सितंबर 2020 हरिद्वार मैं ,16 मई 2021 नासिक मैं और 26 जून2021 को तीसरी बार लावारिस अस्थियों का विसर्जन किया गया ।

यह लावारिस अस्थियों की विसर्जन यात्रा कश्मीर से 2014 से आरंभ हुई।तीन साल कश्मीर से हरिद्वार,2017 से दिल्ली से हरिद्वार जिसमें सिंगापुर और दुबई,चंडीगढ़,गाजियाबाद,दिल्ली,अहमदाबाद,और मुंबई की लावारिस अस्थियां शामिल की गई।और 2021 सितंबर मैं मुंबई से हरिद्वार अस्थियां लाई गई ।
दिल्ली महामंडलेश्वर पूजा माई ने भी इस पुनीत कार्य मैं आकर भाग लिया । दोसा से आचार्य महेश , पूरे राजस्थान से टीम के साथ आए है।दिल्ली से दलजीत सिंह लाम्बा, बी के कटारिया, देवघर से सुश्री सुनीता मुंबई विरार से सुधीर वर्मा तथा कृष्णा कुमार गौतम भी आए है।

हरिद्वार से एडवोकेट अशोक कुमार जी,मंजू अग्रवाल,ललिता मिश्रा पार्षद ,साहित्यकार संजीव कुमार शर्मा,देवेश वशिष्ठ,एवं जय प्रकाश शुक्ला ने भाग लिया ।
टी पी झुनझुनवाला ने 5 हजार बेनाम अस्थियों को भोजन खिलाया ।ललिता गोइंका जी ने अपने ससुर श्याम सुंदर गोईंका के नाम से 5 हजार अस्थियों की आत्माओं को भोजन कराया।
पूजा सनातन धर्म अनुसार पंडित जी ने विधि विधान से की और विधिपूर्वक वस्त्र,दक्षिणा,50 किलो दूध,फूल ,फल मूल सभी कुश समर्पित करके विसर्जन किया गया।

By DTI