रुड़की/हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार विकास प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने आज दो अलग-अलग स्थानों पर अनाधिकृत भू-विन्यास के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
🔹 पहली कार्रवाई –
विपक्षी श्री इरफान निवासी बिजौली, तहसील रुड़की द्वारा विकसित लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से किए गए भू-विन्यास को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह क्षेत्र नियमन और स्वीकृति के विपरीत पाया गया था, जिस पर निर्माण कार्य बिना अनुमति के चल रहा था।
🔹 दूसरी कार्रवाई –
विपक्षी श्री गुलाब सिंह निवासी आसफनगर, निशु फ्लैट के पास द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्र में किए गए अनधिकृत विकास कार्य को भी ध्वस्त किया गया।
🏗️ दोनों मामलों में संयुक्त रूप से 30 बीघा क्षेत्र को अवैध घोषित करते हुए, प्राधिकरण द्वारा बुलडोज़र चलाकर निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
📢 प्राधिकरण का संदेश स्पष्ट है –
“अनुमति के बिना कोई भी भू-विन्यास अथवा निर्माण कार्य न किया जाए। अवैध विकास को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस कार्रवाई में विकास प्राधिकरण की इंजीनियरिंग टीम, प्रशासनिक अधिकारी एवं सुरक्षा बल तैनात रहे। मौके पर शांति बनाए रखने हेतु पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
🛑 प्राधिकरण द्वारा आगे भी इसी प्रकार की सतत निगरानी और कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर रोक लगाई जा सके।