हरिद्वार, 27 जून 2025 हर्षिता।
श्रद्धा, आस्था और सुरक्षा की त्रिवेणी को संजोए हुए आगामी कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को हरिद्वार स्थित सीसीआर सभागार में मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जुड़े।

मुख्य सचिव ने कहा,

“कांवड़ यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, श्रद्धा और अनुशासन का संगम है। इसका सफल संचालन हमारा दायित्व भी है और सेवा भी।”

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था तकनीकी रूप से सशक्त व आपसी समन्वय आधारित हो। विशेष रूप से सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर गंभीर निर्देश दिए गए। भेल पार्किंग के वैकल्पिक उपयोग, ढाबों में रेट लिस्ट अनिवार्य, सुरक्षा मानकों का पालन, और रेड अलर्ट की स्थिति में रियल टाइम सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे बिंदु प्रमुख रहे।

डीजीपी दीपम सेठ ने भी स्पष्ट किया कि

“हर आयोजन नई चुनौती है, और इस मेले में अफवाहों से निपटने को लेकर एकजुट नीति अपनाई जानी चाहिए।”

साथ ही ‘क्या करें-क्या न करें’ की लिस्ट यात्रा मार्गों पर प्रमुखता से चस्पा किए जाने की बात कही। उन्होंने दक्ष अधिकारियों की ड्यूटी इंटरस्टेट भेजने की भी वकालत की।

गृह सचिव शैलेश बगौली और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत ज़िला प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग, ट्रैफिक प्रबंधन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, श्रद्धालुओं की संख्या और सुविधाओं पर एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिया गया।

बैठक में तय किए गए प्रमुख निर्णय:

10 फीट से ऊँची कांवड़ पर रोक।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही।

शराब व मांस विक्रय पर पूर्वनिर्धारित SOP का सख्त अनुपालन।

डीजे संचालकों को नोटिस व बाउंड डाउन की प्रक्रिया।

रियल टाइम इनपुट शेयरिंग सिस्टम लागू।

हरिद्वार की पार्किंग स्थिति उत्तर प्रदेश को समय-समय पर भेजी जाएगी।

बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, जैसे कि ADG भानु भास्कर, IG निलेश आनंद भरणे, मेलाधिकारी सोनिका, DIG अभिषेक सिंह, और अन्य उच्चाधिकारी शामिल रहे।

“कांवड़ मेला सिर्फ यात्रा नहीं, यह भारत की भावनात्मक एकता और प्रबंधन क्षमता की परख है।”

By DTI