लक्सर/हरिद्वार, 01 जुलाई 2025 —हर्षिता।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जनपद के सुदूरवर्ती गाँव ढ़ाढ़ेरी में स्थित सोलानी नदी तटबंध का स्थल पर पहुँचकर गहन निरीक्षण किया। प्रशासनिक अमले के साथ उन्होंने करीब 01 किलोमीटर तक कीचड़, ऊबड़-खाबड़ और झाड़ियों से भरे दुर्गम रास्ते पर पैदल चलकर ढ़ाढ़ेरी से कुआंखेड़ा के मध्य तटबंध का जायज़ा लिया।

🔧 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को तत्काल मरम्मत कार्य हेतु स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर आरंभ किया जाए, जिससे किसी भी संभावित आपदा को रोका जा सके।

💬 अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता ने बताया कि नदी के ढाल में कमी और जलप्रवाह की दिशा के कारण भूकटाव की आशंका बनी रहती है, जिससे तटबंध को खतरा हो सकता है। इस विषय पर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भू-क्षरण और तटबंध के कमजोर हिस्सों की जानकारी अधिकारियों को दी।

👥 निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रमुख लोग:

सौरभ असवाल, उप जिलाधिकारी

नताशा सिंह, क्षेत्राधिकारी लक्सर

ओम जी गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई

राजपाल सिंह, ग्राम प्रधान

ग्रामीण प्रतिनिधि: शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चन्द्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल आदि।

📸 जमीनी हकीकत देखने पहुँचे डीएम की सक्रियता ग्रामीणों में बनी चर्चा का विषय, जनहित में तत्परता का परिचय।

By DTI