हरिद्वार, 17 जुलाई 2025: हर्षिता।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर हरिद्वार प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रशासन को मिली गोपनीय सूचनाओं के आधार पर लक्सर तहसील के ग्राम प्रतापपुर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त 12 वाहनों को मौके से पकड़ा गया।
कार्रवाई का नेतृत्व जिला खान अधिकारी काज़िम रज़ा द्वारा किया गया। टीम ने मौके से 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी मशीनें जब्त की, जिन्हें कोतवाली लक्सर की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट संदेश दिया है कि—
“राज्य को राजस्व नुकसान पहुँचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।”
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।
🟠 प्रशासन की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि अवैध खनन पर अब लगाम कसेगी।