हरिद्वार, 23 अगस्त 2025। हर्षिता ।हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को कई स्थलों पर पुलिस बल की सहायता से सीलिंग की। आर्य नगर चौक, ज्वालापुर में गंगा सर्विस स्टेशन के सामने प्राधिकरण के आदेशों की अवहेलना करते हुए किए जा रहे अनधिकृत निर्माण को प्राधिकरण मुख्यालय की टीम ने सील किया। वहीं, तहसील भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत सैनी क्लीनिक के सामने मेन मार्केट में श्री मनोज पुण्डीर द्वारा 2–3 बीघा भूमि पर बनाए जा रहे कॉम्प्लेक्स (जिसमें लगभग 50–60 दुकानों का निर्माण हो रहा था) को शाखा-कार्यालय रूड़की की टीम ने सील किया। इस दौरान संबंधित निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि किसी भी दशा में सील को क्षतिग्रस्त न करें, अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में, हरिद्वार महायोजना–2041 (प्रारूप) व रूड़की महायोजना–2041 (प्रारूप) को लेकर जनसामान्य, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय संस्थानों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से महायोजना प्रदर्शनी का आयोजन भी शुरू किया गया। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी को हरिद्वार व रूड़की के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है, जिनमें एचआरडीए मुख्यालय मायापुर, नगर निगम हरिद्वार, न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट कक्ष रोशनाबाद, तहसील हरिद्वार, शाखा कार्यालय रूड़की, नगर निगम रूड़की तथा तहसील रूड़की शामिल हैं।

यह प्रदर्शनी 22 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे महायोजना प्रारूप का अवलोकन कर अपने सुझाव या आपत्तियां तीन प्रतियों में प्रदर्शनी स्थल पर उपलब्ध कराएं।

By DTI