आरोपी के कब्जे से ₹1550/- बरामद किए गए
हरिद्वार दिनांक 19/11/25 को सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान काला गेट रोशनाबाद के पास से आरोपी तासीन उर्फ मुन्ना को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए पकडा।

आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर 13 जुआ अधिनियम बनाम तहसीन उर्फ मुन्ना पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1.तहसीन उर्फ मुन्ना पुत्र गुलजार निवासी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1.₹1550/-व सट्टा बुक पैन
पुलिस टीम
1- कांस्टेबल मनीष
2.कांस्टेबल जितेंद्र तोमर
