देहरादून ,प्रोमिला रावत। मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत( इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट अवार्ड से सम्मानित ), विशिष्ट अतिथि यू के डी की केंद्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रमिला रावत, इंटरनेशनल बॉक्सिंग पूर्व खिलाडी एवं कोच राकेश रावत, शूटिंग कोच सिद्धार्थ, क्रिकेट कोच दीप बोठियाल, यू के डी जिला सयोजक देहरादून सुमेश बुढ़ाकोटी, गढ़वाल मंडल महिला प्रभारी मीनाक्षी घिडियाल, चंद्रा सुन्द्रियाल, स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ब्रिज मोहन शर्मा, प्रिंसिपल किरन शर्मा ने वार्षिक महोत्सव बोठीयाल क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड, बालावाल, डोईवाला विधानसभा देहरादून मे गर्म जोशी से कोरोना के नियमानुसार उद्धघाटन दीप प्रज्योलित कर किया
मुख्य अथिति ने क्रिकेट मैच का भी बच्चों के साथ आनंद लिया और कहा भी खेल खेलने से इंसान का शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है एक साल से खेल की गतिविधियां बंद है कोरोना महामारी की वज़ह से जिस प्रकार आज हम 51 साल की उम्र मे भी बिलकुल फिट रहते है और युवाओं के लिए प्रेरणा के श्रोत है हमेशा नशे से दूर रहे, फ़ास्ट फूड से दूर रहे, घऱ का बना खाना खाया , हल्दी का दूध पिया , अपने माता पिता एवं बडो का आदर किया उसी प्रकार आपको भी करना है
बच्चों को 50 प्रतिशत पड़ना चाहिए 50 प्रतिशत खेलना चाहिए दोनों को अगर बराबर लेकर चलेंगे तो
जीवन मे कभी भी नहीं हारेंगे,
क्रिकेट विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट से नवाजा गया और एथलीट और अन्य खेलों के विजेता, उपविजेता और पड़ाई मे अवल रहे बच्चों को भी मैडल और प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया, स्टॉफ को भी उचित कार्य करने पर भी सम्मानित किया
सभी अतिथियों ने अपने उधघोषण से
सभी बच्चों, माता,पिता और स्टॉफ को मन्त्रमुग्ध किया
अंत मे सभी स्कूल के बच्चों और स्टॉफ के साथ होली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया नृत्य का भी आनंद लिया सभी को होली की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी गई और यू के डी प्रमिला रावत ने कहा 2022 मे विधानसभा चुनाव मे छेत्रीय पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाए
अंत मे मुख्य अथिति रावत ने बच्चों को कहा हार के बाद ही जीत है
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो ज़ब तक ना सफल हो तुम नींद चेन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम कुछ किए बिना भी जय जय कार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती