प्रभुपाल सिंह रावत,रिखणीखाल- बहुचर्चित रिखणीखाल प्रखंड के ऑगनबाडी संगठन के संगठनात्मक चुनाव 21 सितंबर 2021को शान्तिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए।जिसमें सभी ऑगनबाडी कार्यकत्री,सहायिका व मिनी कार्यकत्री सम्मिलित हुई।ये चुनाव काफी बर्षों बाद हुआ जैसा कि पूर्व में चर्चायें व खुसर फुसर चल रही थी ठीक उसके उलट हुआ।चुनाव में विरोधाभास की कोई खबर व चर्चा नहीं है।जिसमें सर्वसम्मति से व निर्विरोध,निर्विवाद निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।

अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुसाई,कोषाध्यक्ष श्रीमती सन्तोषी रावत,सचिव कविता,महामंत्री श्रीमती आशा,उप सचिव श्रीमती रजनी रावत,संगठन मंत्री श्रीमती बीरा देवी ( सिलगाव) ।

यहाँ पर स्मरण करा दें कि श्रीमती सुषमा गुसाई पिछले कार्यकाल में भी अध्यक्षा रह चुकी हैं।इस बर्ष उन्हें उनके सराहनीय कार्य एवं कार्य कुशलता,सौम्य मधुर शालीन व्यवहार के लिए ऑगनबाडी पुरस्कार से भी नवाजा गया है।ये उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार का ही परिणाम है कि उन्हें दूसरी बार ऑगनबाडी संगठन रिखणीखाल का अध्यक्षा सर्वसम्मति व निर्विरोध चुनाव गया है।जो ऑगनबाडी कार्यकत्रियो में जो संशय था अब समाप्त हो गया है।ऑगनबाडी कार्यकत्रियो ने सभी चयनित पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर उन्हें गौरवान्वित किया।

अन्त में नवनियुक्त अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गुसाई ने बताया कि सभी का सहयोग व मार्गदर्शन मिला है तथा सभी ऑगनबाडी बहिनो को धन्यवाद प्रेषित किया।उन्होने बताया कि वे अब अपना नया कार्यकाल सबके सहयोग से बखूबी निभाएगी।

By DTI