देहरादून डीटी आई न्यूज़। न्यूज़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य के जनहित के मुद्दों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का सांकेतिक विरोध किया जाना था। लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि सुबह 7:00 बजे ही मेरे घर को पुलिस की छावनी बना दिया गया एवं मेरे साथ साथ शकुंतला रावत जी और सोमेश बुड़ाकोटी जी को मेरे आवाज से गिरफ्तार कर लगभग 2 घंटे पूरा देहरादून घुमाया गया दो उसके बाद एक होटल के कमरे में हमें बंद कर दिया गया।

लोकतांत्रिक प्रणाली में जनता को अपने हक के लिए आंदोलन और सत्ता में बैठी सरकारों का विरोध करने का पूर्ण अधिकार है लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भी क्षेत्रीय दल से इतना वह क्यों है कि सुबह 7:00 बजे ही आपने मुझे और मेरे साथियों को घर से गिरफ्तार कर लिया सरकार की इस नीति से आज मेरा मन बहुत आहत है कि पिछले 20 वर्षों के संघर्ष के बाद और आज भी जनहित के मुद्दों पर प्रदर्शन के कार्यक्रम पर हमें घर में ही घुसकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है।
मैं प्रदेश की जनता से यह आह्वान करना चाहती हूं कि इन 20 सालों में इन राष्ट्रीय पार्टियों का चरित्र आपके सामने है यह दोनों ही पार्टियां राज्य विरोधी पार्टियां हैं आप लोगों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि एक बार क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर हमारे राज्य में जो शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार में अस्थिरता जैसा माहौल है युवा परेशान महिलाएं परेशान बुजुर्ग परेशान है इन सभी समस्याओं का हल क्षेत्र दल के आने पर ही हो पाएगा।
