हरिद्वार। गगन नामदेव । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में भाजपा को देवभूमि की जनता का आर्शीवाद मिलने जा रहा है। उन्होने राज्य में बीते पांच सालों में डबल इंजन की सरकार के कामों को गिनाते हुए आगामी चुनाव में भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य के विकास की नयी योजनाओं का खाका खींचा। कहा कि भाजपा शासनकाल में राज्य ने विकास की नयी इबारत गढ़ी है।
वे वर्चुअल सभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान योजना ने राज्य में स्वास्थ्य सेवा की नयी मिसाल प्रस्तुत की है। उत्तराखंड के गौरव देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होने कहा कि राज्य के धार्मिक और आध्यात्मिक स्वरूप के साथ भाजपा शासनकाल में राज्य के उद्योगों ने तेजी से विकास किया है। भाजपा ने 2017 में सत्ता संभालने के बाद से राज्य में विकास गति को तेज किया है। अटल सरकार के समय जिस हाईवे निर्माण को शुरू किया गया था, कांग्रेस सरकार ने उनकी गति को रोक दिया था । बीते पांच सालों में हाईवे निर्माण में तेजी लाकर भाजपा सरकार ने राज्य को पर्यटन और उद्योग को नक्शें के शीर्ष पर लाने का काम किया है।
यही नहीं धार्मिक नगरों में बिजली और पानी के साथ गैस पाईप लाईन जैसी मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लाने का काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि राज्य को विकास की अभी नयी योजनाओं की जरूरत है इसीलिए देवभूमि के लोगों का आर्शीवाद भाजपा सरकार के लिए जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में बदमाश या तो मारे गये या फिर पलायन कर गये। यदि उत्तराखंड में कांग्रेस आयी तो इन बदमाशों को उत्तराखंड में शरण मिलेगी। भाजपा ने हमेशा से देवभूमि के सैनिक शौर्य का सम्मान किया है। भाजपा जो कहती है वह करती है और करती रहेगी। उन्होने देवभूमि और हरिद्वार के लोगों से भाजपा को वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने का आहवान किया।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी लोगों से विकास के नाम पर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। उन्होने भाजपा शासनकाल में हुए विकास कार्यो को जनता के सामने रखा। हरिद्वार विधानसभा में पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प वर्चुअल रैली चार अलग अलग स्थानों यूथ हास्टल, ऋषिकुल मैदान, गौतम फार्म और स्वामी नारायण आश्रम में रखी गयी थी जहां हजारों लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए एकत्रित हुए थे। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान कई बार हाथ उठाकर अपना समर्थन जताया।

मतदाता मंच भी प्रचार अभियान में उतरा, राष्ट्रहित के नाम पर वोट की अपील
हरिद्वार। मतदाता जागरूक मंच ने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया। मंच के लोगों ने कनखल में टोलियां बनाकर कालोनियों और मोहल्लों में लोगों को समाजहित में मत देने का आग्रह किया। उन्होने इसके लिए मंच की ओर से प्रिंट कराये पत्रक भी वितरित किये
मतदाता जागरूक मंच ने न केवल मताधिकार के लिए लोगों को जागरूक किया बल्कि आम लोगों को बेहतर प्रत्याशी चुनने के लिए भी प्रेरित किया। टीम मतदाता मंच के पियूष जैन और अतुल गर्ग ने कहा कि देश व कश्मीर के लिए नासूर बनी धारा 370 हटाने वाले लोग और राममंदिर का धर्म और कानून सम्मत समाधान निकालकर भव्य राममंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर ही हमारे वोट का हक होना चाहिए। कहा कि लोकतंत्र में व्यक्ति से अधिक पार्टी की नीति और नीयत का महत्व है। इसीलिए ऐसे ही व्यक्ति और पार्टी को चुनना चाहिए। मतदाता जागरूक मंच के दीपक कुमार व मनोज खन्ना ने बताया कि उन्होने पत्रक के माध्यम से लोगों को बताया कि उत्तराखंड में दूरस्थ क्षेत्रों तक यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों का जाल और रेलवे मार्गो का निर्माण जरूरी है। इसके लिए जो दल और प्रत्याशी प्रयत्नशील हैं उन्हें ही हमारा वोट मिलना चाहिए। बताया कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ सीमावर्ती राज्य है सो उसकी सुरक्षा के साथ समझौता न करने वाली सरकार ही राज्यवासियों के हित में होगी। सैनिकों के शौर्य का सम्मान, हिंदू धर्मस्थलों पर गर्व करने वाले जनप्रतिनिधि, दुनिया भर में फैले हिंदुओं के हितरक्षक और घर घर तक दवाओं का वितरण करने वाले ही उनके वोट के अधिकारी हैं। दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रदेश के सतत विकास और स्थिरता के लिए ही वोट करना होगा। उनकी बातों को लोगों ने गंभीरता से सुना और मंच के विचारों से सहमति जताई।
इस अवसर पर वर्चुअल विजय संकल्प रैली में जिला महामंत्री विकास वितारी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक,महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती अन्नू कक्कड, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चंद, डॉ विशाल गर्ग, सुनींल अग्रवाल,अनिरूद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ,विदित शर्मा,विनीत जॉली,मयंक गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, पंकज गुप्ता,ललित रावत, शिखर पालीवाल, नवीन झा, संजय त्रिवाल, सचिन बेनीवाल, सुमित श्रीकुंज, दुष्यंत सिंह, शुभम मंडोला,कुसुम गांधी,कमला जोशी,रंजना चतुर्वेदी, कामिनी सडाना,रीना कश्यप, किशन बजाज,गौरव भारद्वाज, सिद्धार्थ बजाज, मनीष गुप्ता, सुयश अग्रवाल, प्रदीप मेहता, राधेकृष्ण शर्मा, प्रशांत सैनी, गजेंद्र चौहान, दिनेश पांडे, तरूण नैय्यर ,दीपांशु विद्यार्थी आदि हजारों की संख्या में महिला, पुरूष व युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।