देहरादून,डीटी आई न्यूज़।विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। शुरुआती एक घंटे के रुझानों में भाजपा ने बहुमत की 36 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है

हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक 914 वोट से आगे चल रहे।
उत्तरकाशी जनपद की पुरोला विधानसभा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बनाई बढ़त।
उत्‍तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर, दोनों 34 सीटों पर बनाए हुए हैं बढ़त।

लक्सर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में बसपा प्रत्याशी शहजाद को 3031, कांग्रेस प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी को 1480 और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता को 943 मत प्राप्त हुए हैं।
भगवानपुर विधानसभा सीट से ममता राकेश 1900 वोट से आगे चल रही हैं। भेल रानीपुर विधानसभा के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान को 4267 वोट तो वहीं भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान को 2987 मत प्राप्त हुए हैं।

By DTI