हरिद्वार गगन नामदेव।कैबिनेट मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग गणेश जोशी आज मंगलवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुंचे, जहां उन्होंने कनखल स्थित जगत्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वे निरंजनी अखाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात वे हरकीपैड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने मॉं गंगा की पूजा अर्चना व आरती कर देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिये मां गंगा से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। श्रीगंगा सभा द्वारा उन्हें गंगाजलि एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
हरकीपैड़ी से कैबिनेट मंत्री जूना अखाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने आखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से भी शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जगत्गुरू शंकराचार्य आश्रम, निरंजनी अखाड़ा, हरकीपैड़ी, जूना अखाड़ा तथा हरिहर आश्रम पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इन अवसरों पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, मण्डी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, व युवा भाजपा नेता अभिषेक गौड, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मूर्ति भट्ट व भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

By DTI