हरिद्वार । कुम्भ नगरी हरिद्वार से कुंभ मेले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कुंभ मेले के लिए उत्तरदाई साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते नरेंद्र गिरी महाराज को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका उपचार चल रहा था। इस दौरान जब उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया तो आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि कई अखाड़े उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी s.o.p. का विरोध कर रहे हैं और यह चर्चा भी उठी थी कि अखाड़ों के महाराज का भी क्रोना टेस्ट होना चाहिए क्योंकि आम लोगों का करो ना टेस्ट हो रहा था जबकि शाही स्नान में पहुंचने वाले साधु संत बिना कोविड-19 के ही हरिद्वार पहुंच रहे हैं कई अखाड़ों महाराज ने टेस्ट कराने से मना भी किया था और कहा था कि कुंभ स्नान में शामिल होने वालों की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाली शर्त को खत्म करना चाहिए न शाही स्नान से 1 दिन पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज को कोरोना होना शुभ संकेत नहीं है। क्योंकि नरेंद्र गिरी महाराज ने अभी हाल ही में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी।