अल्मोड़ा:-डी टी आई । नगर के एक मोहल्ले में किराएदार युवती के बाथरूम में मकान मालिक पर हिडन कैमरा लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच की। पुलिस के मुताबिक आरोपी का चालान काट दिया गया है। हालांकि युवती की सतर्कता के चलते कैमरे में रिकॉर्डिंग होने से पहले ही आरोपी का भांडा फूट गया।


बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र में एक युवती एक व्यापारी के घर पर किराए पर रहती थीं। शुक्रवार शाम बाथरूम में गुपचुप तरीके से लगाए गया कैमरा युवती की नजरों में आ गया। युवती तत्काल कोतवाली पहुंच गई थी। उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम उस घर में पहुंच गई।

पुलिस ने कैमरा और डीबीआर कब्जे में ले लिया था। धारानौला चौकी प्रभारी गंगाराम गोला ने बताया कि एक युवती ने उसके बाथरूम में हिडन कैमरा लगा होने की शिकायत की थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैमरा कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवती की सतर्कता के चलते रिकॉर्डिंग से पहले ही घटना का खुलासा हो गया था। बताया कि शनिवार को आरोपी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी का चालान काटा है।

By DTI