हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अमरदीप चौधरी की घर में घुसकर गोलियों से भूनकर हत्या कर देने का समाचार प्राप्त हुआ है।
कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था।
जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि किसी बेहद जानकर ने ही अमरदीप को गोली मारी है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी।
इस वारदात से हरिद्वार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत आला अधिकारियों से पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।