हरिद्वार हर्षिता। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार दुकानों के बंद होने का समय बदलने के फेक मैसेज पर गंभीर नोटिस लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है
बताते चले की उत्तराखंड में इन दिनों राज्य सरकार द्वारा कोरोना की दृष्टि से साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने की गाइडलाइन जारी की गई है। लेकिन इस बीच एक फर्जी मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें “जन अनुशासन पखवाड़ा” का हवाला देते हुए राज्य सरकार की नई गाइडलाइन का जिक्र किया जा गया है, आपको बता दें कि यह भ्रामक मैसेज पूरी तरीके से फेक है। राज्य सरकार द्वारा फिलहाल पुरानी गाइडलाइन जारी की गई थी वही अभी भी जारी हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल हो रहा है जोकि सत्य नहीं है ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड की बात करें तो वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार रविवार को पूरे प्रदेश में कोविड कर्फ्यू एवं देहरादून में शनिवार और रविवार को यह व्यवस्था की गई है। जबकि इस दौरान ठेली फल सब्जी विक्रेताओं को छूट दी गई हैं। इतना ही नहीं सामान्य दिनों में भी बाजार का समय 2 बजे तक किया गया है। इसके अलावा शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं पूरे प्रदेश में आगामी 28 अप्रैल तक सरकारी एवं गैर सरकारी दफ्तरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं अपने आवश्यक काम से जाने वाले लोगों का आवागमन सुचारू रहेगा। जबकि शादियों में 100 लोग शामिल हो सकेंगे।