रुड़की: डीटीआई न्यूज़। गुलदार को छोड़ वन विभाग को अब मुर्गों की चिंता हो रही है। गुलदार पकड़ने को तीन दिन से पिंजरे में मुर्गा बांधा जा रहा हैं लेकिन मुर्गा हर दिन चोरी हो जा रहा है। थक हारकर वन विभाग ने अब एसओजी मुर्गें की सुरक्षा में तैनात कर दी है।

कभी तीर्थयात्रियों से गुलजार रहने वाला हरिद्वार,कैसे हैं चारों और सुनसान

धनौरी क्षेत्र में एक माह से गुलदार ने आतंक है। गुलदार अब तक कई ग्रामीणों को हमला कर घायल कर चुका है। इसके अलावा मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहा है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से पिंजरा लगा गया है। चार दिन पहले गुलदार पिंजरे में आ गया था। इस दौरान भीड़ ने पिंजरे को चारो ओर से घेर लिया। गुलदार ने पिंजरे के दो सरिये को भी तोड़ दिया। इसी बीच सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन गुलदार पिंजरा तोड़कर भीड़ के ऊपर से ही छलांग लगाकर भाग निकला।

By DTI