इमरान देश भक्त । रुड़की।नगर निगम में मेयर गौरव गोयल व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डों के पर्यावरण पर्यवेक्षकों व पर्यावरण मित्रों को मास्क,दवाई, सैनीटाइजर्स,ग्लब्स बांटे गए।सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहे नगर निगम परिवार के सदस्य जो दिन-रात कोरोना से लड़ाई में अहम् भूमिका निभा रहे हैं,सुरक्षा की दृष्टि से यह सामग्री वितरित की गई है।
मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते नगर निगम रुड़की जो कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है इस लड़ाई में मुख्य भूमिका स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारी निभा रहे हैं,इसलिए उनके स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए नगर निगम द्वारा सभी को मास्क,दवाई,सैनीटाइजर्स,ग्लब्स बांटे गए,जिससे उनके स्वास्थ्य की भी इस कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है और इसमें निभा रहे भूमिका नगर निगम के स्तंभ कहे जाने वाले पर्यावरण मित्रों की है,जो अपने स्वास्थ्य की परवाह ना करके इस लड़ाई में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इनके स्वास्थ्य को देखते हुए निगम द्वारा सभी को सेफ्टी किट वितरित की गई।रुड़की वासियों से अपील की गई कि वह भी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें,छः फीट की दूरी बनाए रखें और बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले,साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।