हरिद्वार, हर्षिता। अभियान सम्पूर्ण भारत मे एक लाख गाँव मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। इसके एक आयाम संस्कार शिक्षा के अंतर्गत वनवासी बच्चों को गाँव से लाकर सात माह का प्रशिक्षण देकर व्यास कथाकार बनाकर उसी क्षेत में पुनः कथा करने में लिये भेझ दिया जाता है। आज दिनांक 5 मई 2023 को अखण्ड परम् धाम हरिद्वार में मुख्य प्रशिक्षण व्यास कथाकार वर्ग का समापन सत्र रहा। इसमे सभी बहिनो को प्रशिक्षण केंद्र की समिति ने उपहार एवम प्रमाण पत्र देकर समानित किया।

इस मौके पर दिल्ली चेप्टर से श्रीमान प्रमोद जी एवम उनके सहयोगी श्रीमान राजेश जी एवम अन्य सदस्य उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान जगदीश पावा जी एवम श्रीमान शिवकिंगर जी एवम श्रीमान प्रमोद शर्मा जी ने सभी बहिनो को प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस प्रशिक्षण वर्ग में 8 बहिन मध्यभारत से एवम 8 बहिन पश्चिमी उत्तरप्रदेश की एवम तीन बहिन उत्तराखंड की भाग ले रही है।सभी ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा संकल्प लिया वह अपने वनवासी क्षेत्र में भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये काम करेगी। अखण्ड परम् धाम में सभी को समय समय परम् पूज्य स्वामी परमानंद जी का आशिर्वाद मिलता रहा। समापन सत्र के समय केंद्रीय अधिकारी श्रीमान सत्यवान जी एवम परम् पूज्य स्वामी सूर्या आनन्द जी का भी आशीर्वाद मिला तथा कार्यक्रम का संचालन बहिन दिव्या नेगी ने किया। जो कि हरिद्वार केंद्र की प्रमुख है देश करीब इस प्रकार के 20 केंद्र चलते है तथा कार्यक्रम आयोजक श्रीमान उत्तमसिंह प्रभाग योजना संस्कार शिक्षा प्रमुख एवम श्रीमान मुकेश कुमार भी रहे।