हरिद्वार, हर्षिता।हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सांसी गैंग के 02 शातिर सदस्य दबोचे

2 दबोचे, फरार की तलाश जारी, 1 लाख की नगदी व 02 अवैध चाकू बरामद

दिनांक 25/03/23 को भगवानपुर निवासी पहल सिंह द्वारा बैंक के बाहर से थैला काटकर ₹2 लाख चोरी होने के संबंध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस गंभीर प्रकरण के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम को मैन्युअल पुलिसिंग, CCTV कैमरों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी की घटना 02 लड़कों द्वारा करने की जानकारी हुई।

गहन विवेचना एवं घटना के किए जाने के तरीके को देखते हुए प्रकाश में आया कि इस प्रकार की घटना सांसी गैंग राजगढ मध्यप्रदेश के लोग करते है जिस पर कई एंगल से काम कर रही पुलिस टीम में से एक टीम ने इस दिशा में काम करना शुरू किया और अभि0गणो की तलाश करते हुये आगरा, मथुरा, राजगढ मध्यप्रदेश आदि अनेकानेक जगहों पर दबिशें दी गईं।

हरिद्वार पुलिस द्वारा कई दिनों से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को 02 अभियुक्तों को अलावलपुर गांव के पास से 1 लाख रुपये व 02 नाजायज चाकू के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी अभियुक्तों के साथी अन्य फरार अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश जारी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.सन्तोष उर्फ कालू पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम गुलाखेडी तहसील पचोर थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश उम्र 22 वर्ष

  1. अमित पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मीपुरा छबडा थाना छबडा तहसील कदियावन जिला बर्रा राजस्थान उम्र 21 वर्ष

वांछित/फरार अभियुक्त

  1. — पुत्र — ग्राम कडिया सासी थाना बोडा,राजगढ़ मध्य प्रदेश

बरामदगी

  1. 01 लाख रुपये
  2. 02 अदद चाकू

By DTI