रुड़की।इमरान देशभक्त।नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते नगर को सैनीटाइज करने का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है,जिसके लिए नगर निगम दो टैंकर,40 स्प्रे पेटिओं और 6 मोटर स्प्रे पेटियों की मदद से सैनीटाइज कर रहा है।नगर निगम द्वारा रोडवेज बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, कोविड-19 सेंटर, श्मशान घाट,मेन बाजार, रामनगर बाजार,सिविल लाइन मार्केट को टैंकर की मदद से सैनिटाइज किया गया।सभी 40 वार्डों में स्प्रे पेटियों व मोटर स्प्रे पेटियों की मदद से डोर-टू-डोर सैनीटाइजेशन किया गया।मेयर गौरव गोयल ने क्षेत्रवासियों से यह अपील की नगर निगम रुड़की द्वारा किए जा रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयास तभी संभव हो पाएंगे,जब रुड़की नगरवासी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें डबल मास्क का प्रयोग करना है,6 फीट की दूरी रखनी है व समय-समय पर हाथ धोतें रहैं।
उनके द्वारा बताया गया कि नगर निगम रुड़की ने एक हेल्पलाइन नंबर-8267906286 जारी किया है,जिस पर आप कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।कहीं पर भी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर अथवा इस तरह के सिम्टम्स किसी व्यक्ति में आने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचना दे और अपने क्षेत्र व घर के आस-पास सैनीटाइजेशन करवाएं,जिससे संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सके और इसकी चैन को तोड़ा जा सके।