(परविन्दर कौर)फगवाड़ा में आज हिंदू संगठनों की एक विशेष बैठक कोविड-19 के मद्देनज़र जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए विचार विमर्श करने के लिए उपभोक्ता अदालत के पूर्व प्रीजाइडिंग सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरिंदर मित्तल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी सरकार द्वारा अचानक लाॅकडाऊन लगा दिया है तो जरूरतमंद लोगों के लिए रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।

उन जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए हिंदू संगठनों की तरफ से इस मीटिंग का आयोजन किया गया है। जब सहायता के लिए फंड इकट्ठा करने के बारे में विचार विमर्श किया गया तो एक सदस्य ने कहा कि पहले ही लोग जनरल समाज मंच द्वारा इकट्ठा किए गए लाखों रुपये के फंड का हिसाब मांग रहे हैं तो अब नए सिरे से फंड कौन देगा जबकि पहले का हिसाब भी जनरल समाज मंच के किसी भी पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है कि कितना पैसा इकठ्ठा हुआ और उन लाखों रुपये को कहां पर खर्च किया गया है। बैठक में जनरल समाज मंच के पदाधिकारियों से मांग की गई कि उन लाखों रुपये का हिसाब सार्वजनिक किया जाए कि उसमें से किसे कितना रुपया दिया गया है। मीटिंग में यह बात भी उठाई गई कि वह पैसा केवल जनरल समाज मंच के सदस्यों का नहीं है बल्कि जनरल समाज के सभी लोगों ने उसमें योगदान डाला था। इसलिए जनरल समाज के सभी लोगों को उसका हिसाब मांगने का हक है। जनरल समाज मंच के सदस्य यह बात कह कर कि यह पैसा जनरल समाज मंच का है और किसी को भी उसका हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है हिसाब देने से मना नहीं कर सकते। मीटिंग में कहा गया की इस तरह लोगों द्वारा दिया गए फंड को जनरल समाज के नाम का कह कर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह फंड जनरल समाज मंच के सदस्यों का नहीं है अपितु सारे समाज का है और उन चार परिवारों के मदद के लिए पूरे समाज द्वारा इक्ट्ठा किया गया था जो पिछले तीन साल से जेल में हैं। लोगों को पूरा हिसाब जानने का अधिकार है की पीड़ित परिवारों को कितनी मदद की गई है और यह पैसा कहां कहां खर्च गया है। इस मौके पर शिव सेना हिंदुस्तान के मुनीष सूद, शिव सेना पंजाब के डा. रवि दत्त, पंजाब हिंद फोर्स के बिन्नी कौड़ा, शिव सेना अखंड भारत के अजय मेहता, राष्ट्रीय बजरंग दल के शिव सैनी, परशुराम सेना के राज भारद्वाज तथा विश्व हिंदू संघ के अनिल गोयल भी उपस्थित थे।

By DTI